प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत लगभग एक करोड़ की लागत से रौशन होगा हल्लौर गांव
सोलर सिस्टम से रौशन होंगे गांव-घर
डुमरियागंज शिद्धार्थनगर। भारत सरकार ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ चला रही है। इसका उद्देश्य देश में सोलर ऊर्जा के उपयोग बढ़ाना है। जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करना है।
इसी क्रम में ब्लॉक क्षेत्र के हल्लौर गांव के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक बड़ी सौगात लेकर आई है। इस योजना के तहत गांव को सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा से प्रकाश व्यवस्था व अन्य ऊर्जा प्लांट की व्यवस्था करने के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इससे गांव में बिजली के बिल में बचत होगी और सार्वजनिक स्थान रोशन होंगे।
शनिवार को नोडल अधिकारी यूपी नेडा डॉ. राजेश यादव ने हल्लौर स्थित पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि हल्लौर उन 21 भाग्यशाली गांवों में शामिल है, जिन्हें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए सर्वे के दौरान पूरे जनपद से चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पांच हज़ार से अधिक आबादी वाले और पूर्व में सोलर सिस्टम का कार्य करा चुके गांवों को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इस योजना के लिए चुना गया है। डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आने वाले ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, हाइब्रिड सोलर प्लांट और इस पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि हल्लौर गांव को सौर ऊर्जा के पुरस्कार के रूप में मिले एक करोड़ रुपये की धनराशि से गांव में विभिन्न स्थानों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इसके तहत स्ट्रीट लाइट, सूर्य घर योजना और कुसुम सी वन योजना जैसे कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ताक़ीब रिज़्वी, रवि शंकर पांडेय, सरफराज मनसब, राशिद ताक़ीब, रियाज हैदर, इकबाल मेहदी पप्पू, काजिम रजा, इंतजार हुसैन शबाब, रज्जन रिज़्वी, राजू कानपुरी, शहनवाज़ लल्ला सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया और गांव में सौर ऊर्जा के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों को लेकर उत्साह जताया।