हमीरपुर, 17 मई 2025: समर्थ फाउंडेशन द्वारा होटल कान्हा धाम में ‘तरंग: मेरे सपने मेरी उड़ान’ के तहत मानसिक स्वास्थ्य पर जिला स्तरीय संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, तरंग किशोरियों, युवतियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।मानसिक स्वास्थ्य इकाई की डॉ. मानसी ने कहा कि तनाव, अनियमित दिनचर्या और असंतुलित परिवेश मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के प्रमुख कारण हैं। टेली-मानस के माध्यम से परामर्श, काउंसलिंग और दवाओं से मानसिक विकारों का उपचार संभव है। उन्होंने नियमित दिनचर्या, सकारात्मक सोच और तनाव प्रबंधन के तरीकों पर जोर दिया।एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुरेंद्र साहू ने बताया कि आयुष्मान केंद्र, जिला अस्पताल और पीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं।
डॉक्टरों, शिक्षकों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और व्यवहार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के गौरीश पाल ने किशोर-किशोरियों के लिए योजनाओं की जानकारी दी और मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रयासों पर बल दिया। सखी वन स्टॉप सेंटर की मोनिका गुप्ता ने कन्या सुमंगला, स्पॉन्सरशिप जैसी योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष विभा भारती ने बच्चों के हित में विभागीय योजनाओं और सहयोग का आश्वासन दिया।सहयोग लखनऊ की सुनीता सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जबकि समर्थ फाउंडेशन की कुमकुम ने मानसिक स्वास्थ्य सर्वे की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
खुशहाली अड्डा से जुड़ी माधुरी, मोहिनी और रोशनी पाल ने दोस्तों से संवाद, खेल, रील बनाने और परीक्षा तनाव दूर करने के अनुभव साझा किए।तरंग किशोरियों खुशबू, सोनी, नेहा, बबली आदि ने मानसिक खुशहाली के लिए और प्रयासों की मांग करते हुए कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने का सुझाव दिया। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए माधुरी, मोहिनी और रोशनी को डॉ. मानसी, सुरेंद्र साहू, विभा भारती और मोनिका गुप्ता ने सम्मानित किया।कार्यक्रम में बबली, आकांक्षा, ललिता, मोनिका, यशोदा,।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी: विशेषज्ञ
कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और सामाजिक जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया। आधा सैकड़ा से अधिक किशोरियों और युवतियों ने इस संवाद में सक्रिय भागीदारी निभाई।