कुड़वार,सुलतानपुर। कुड़वार बाजार में रविवार को सड़कों पर,आपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद देश की सेना के शौर्य को नमन करते हुए उनके सम्मान में भाजपा कुड़वार मण्डल परिवार के लोगों ने’भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ भव्यता से निकालीं।भाजपा के जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला के संयोजन निकली भव्य यात्रा तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय,भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में समापन पर पहलगाम हमले के बाद भारत की तीनों सेनाओं ने आपरेशन सिन्दूर के जरिए पाक में घुसकर 9 आतंकी अड्डों व 11 एअरवेस को नेस्तनाबूद कर दिया।उन्होंने कहा पूरी दुनिया ने भारत के पराक्रम का लोहा माना।
सेना ने आतंकिस्तान को मिट्टी में मिलाने का काम किया।उन्होंने कहा सेना ने अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है।समय आने पर पूरी पिक्चर दिखाएंगे।भाजपा जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब सहता नही पलटकर जवाब देता है। ओमप्रकाश बजरंगी ने कहा भारत की सेना ने पहलगाम हमले का शानदार बदला लिया आपरेशन सिन्दूर अभी खत्म नहीं हुआ है। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का संयोजन ज़िला मंत्री प्रदीप शुक्ला एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बबिता तिवारी, श्याम बहादुर, मंडल अध्यक्ष अवधेश शर्मा, यज्ञ प्रसाद, विशाल जायसवाल,राम बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।