महोबा । आए दिन साइबर अपराधियों द्वारा जनता को भ्रमित कर उनके बैंक खाते एंव क्रेडिट कार्ड से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटा कर यूपीआई के माध्यम से साइबर फ्राॅड कर धोखाधड़ी की जा रही है। शहर के एक पत्थर कारोबारी के खाते से साइबर ठगी कर 9 लाख रुपये निकालने के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित के खाते में लिखा पढी करने के बाद वापस कराए। 9 लाख रुपया खाते मेे वापस आने पर पीड़ित खाता धारक पुलिस की इस कार्रवाई से खासा गदगद है।
शहर के मुहल्ला सुभाष नगर विकास भवन रोड निवासी एके त्रिपाठी साइबर ठगी के शिकार साइबर ठगी के शिकार हो गए, उनके खाते से धोखाधड़ी कर 9 लाख रुपया निकाल लिया गया। जिस पर पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस प्रार्थना पत्र की जांच की और पीड़ित के साथ हुई साइबर ठगी मे खाते से निकाली गई 9 लाख रुपये की धनराशि को वापस कराने के लिए कार्रवाई करते हुए पेमेंट गेटवे बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर पीड़ित की संपूर्ण धनराशि 9 लाख रुपये उनके खाते मे वापस कराई गई।
धनराशि वापस खाते मे आने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक और साइबर क्राइम पुलिस की सराहना की है। पुलिस द्वारा पीड़ित को 9 लाख रुपये का रिफंड का पत्र दिया गया। धनराशि वापस कराने में थाना साइबर क्राइम निरीक्षक मोहम्मद फहीम अख्तर, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबिल सुरजीत कुमार, अमन दीप और मनीष सिंह शामिल रहे।