उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से UPSSSC PET 2025 के लिए आवेदन प्रकिया स्टार्ट कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 जून 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी फॉर्म स्वीकार होगा।
सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में कई भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा अनिवार्य है। यूपीएसएसएससी की ओर से पीईटी एग्जाम 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मई से शुरू कर दी गई है। सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले उम्मीदवार फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी सीधे फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रॉसेस, फीस, योग्यता एवं मापदंड की डिटेल यहां से चेक की जा सकती है।
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
यूपी पीईटी 2025 फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऐसे छात्र जो फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक 10वीं कक्षा या उसके समकक्ष उत्तीर्ण कर लेंगे वे भी आवेदन के लिए पात्र हैं।
शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त यूपी पीईटी एग्जाम 2025 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट प्रदान की जाती है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
यूपीएसएसएससी पीईटी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
होम पेज पर कैंडिडेट रजिस्टेशन पर क्लिक करें।
अब अभ्यर्थी अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें।
इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
UPSSSC PET 2025 Online Form Link
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एप्लीकेशन फीस
अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना शुल्क के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 185 रुपये, एससी/ एसटी वर्ग को 95 रुपये और पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 25 रुपये जमा करना होता है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।