अम्बेडकरनगर थानाध्यक्ष बेवाना विवेक वर्मा ने किया पैदल गस्त भमण स्थानीय लोगों को सुरक्षा भरोसा दिलाया कि बेवाना पुलिस आपके साथ 24 घंटे तैयार है। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर होगी कार्यवाही थानाध्यक्ष बेवाना विवेक वर्मा ने कही।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर पश्चिमी विशाल पाण्डेय सीओ सिटी देवेंद्र मोर्या के निर्देश पर थानाध्यक्ष बेवाना विवेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ देर शाम थाना क्षेत्र में रसूलपुर कस्बा बाजार आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पैदल गस्त भमण स्थानीय लोगों को सुरक्षा भरोसा दिलाया कि बेवाना पुलिस आपके साथ 24 घंटे तैयार हैं रोड किनारे संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई वही चेतावनी दी गई और कड़ी फटकार लगाई गई की रोड किनारे फालतू घूमते दिखे तो होगी कार्रवाई सीधे कार्रवाई की जाएगी वहीं थानाध्यक्ष बेवाना विवेक वर्मा जहां मौजूद लोगों से हाल-चाल पूछ यदि किसी को समस्या हो तत्काल हमको अवगत कारण यह स्थानीय बीट के सिपाही से या उप निरीक्षक से थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने लोगों से किया अपील शांति व्यवस्था बनाए रखें इस मौके पर वही थानाध्यक्ष बेवाना विवेक वर्मा ने लोगों से किया अपील शांति व्यवस्था बनाए रखें यदि किसी को समस्या और तत्काल हमको अवगत कारण यह हलके के प्रभारी को इस दौरान उपनिरीक्षक अशोक यादव हमराही और सिपाही मौजूद थे।