Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeखेत से मकान और बाग में पहुंची आग, हुआ भारी नुकसान

खेत से मकान और बाग में पहुंची आग, हुआ भारी नुकसान

शुक्रवार को पूरे प्रेम गाँव की सीवान में किसी व्यक्ति ने खेत में पुवाल जलाया था। तेज हवाओं के साथ आग पूरे सीवान में फैल गई।

पूरे प्रेम गाँव के निवासी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने अपने खेत में एक छोटा सा मकान बनाया हुआ है। भयंकर आग की चपेट में आकर उनका मकान भी पूरी तरह से जल गया। मकान में रखा हुआ गेहूँ का भूसा, अनाज और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। घर के पास ही खेत में लगाया हुआ बगीचा भी आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया।

पूरे प्रेम के धर्मेन्द्र तिवारी की ट्यूबवेल का कमरा, पुवाल और सफेदे का बाग भी आग की चपेट में आने की वजह से पूरी तरह जल गया।

ग्रामीणों ने ट्यूबवेल से पाइप बिछाई, परंतु बिजली चली जाने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

आग की लपटें कई खेतों तक फैल गई और लोगों के पेड़, बगीचे, भूसा, पुवाल आदि जल गए। अंत में फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई।

ग्रामीण अभिजित त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने फॉयर ब्रिगेड को कॉल की, परन्तु उनका नम्बर नहीं लगा और डॉयल 108 की मदद से उनसे सम्पर्क हुआ। परन्तु फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक घंटे बाद वहां पहुँच पाई। तब तक में सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular