कुरारा, हमीरपुर, 16 मई 2025: विकास खंड कुरारा के कंडौर गांव में जाम नालियों और कीचड़ युक्त जलभराव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालय जाने वाले बच्चों को कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।ग्रामीणों सर्वेश, नीलू सिंह, छोटू, दशरथ, और छोटे यादव ने बताया कि गांव की नालियाँ कीचड़ से भरी और जाम पड़ी हैं, जिसके चलते पानी की निकासी नहीं हो पाती।
नालियों का पानी रास्तों पर फैलता है, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई नहीं करते, जिसके कारण यह समस्या लगातार बनी हुई है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ब्लॉक स्तर पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और एडीओ पंचायत द्वारा गांवों में सफाई व्यवस्था की कोई जाँच नहीं की जाती, जिससे सफाई कर्मचारी मनमानी करते हैं। ग्राम पंचायतों में लचर सफाई व्यवस्था के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से गांव में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और नालियों की सफाई कराने की माँग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।