Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurप्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, समानित किये गए मेधावी

प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, समानित किये गए मेधावी

गोरखपुर । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र एवं अन्नपूर्णा मेमोरियल फाउंडेशन, गोरखपुर के संस्थापक के जनक जननी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के द्वारा हई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रोफेसर, पूनम टंडन ने राजकीय विद्यालय हेतु डॉ. लाठ के निर्लिप्त भाव से इस समर्पण एवं संस्था के प्रति प्रेम की सराहना किया गया। उन्होंने कहा कि डॉ. लाठ स्वयं में उत्कृष्टता का एक अद्भुत उदाहरण हैं। वे एक मार्गदर्शक, प्रेरक एवं विशुद्ध समाजसेवी हैं जिनसे हमारा समाज निरन्तर उन्नति को प्राप्त होता है। निश्चित रूप से हमें जीवन के त्रिरत्नों माता – पिता, गुरु व शिक्षण संस्थान के ऋण को कभी भी विस्मृत नहीं करना चाहिए।

इसी क्रम में अन्नपूर्णा देवी मेमोरियल, फाउंडेशन, गोरखपुर की डायरेक्टर डॉ. रोली लाठ ने संस्था के उद्देश्य व समाज में इसकी भूमिका तथा विगत वर्षों में इसके द्वारा संपादित कार्यों का संक्षिप्त वृत्त रखा गया । उन्होंने आगे कहा कि यह फाउंडेशन मूल रूप से छात्र कल्याण, समाज सेवा व पर्यावरण संरक्षण हेतु निर्मित है। उन्होंने फाउंडेशन के उदभव का वर्णन करते हुए कहा कि यह डॉ. एस. के. लाठ के स्वप्न की मूर्त रूप में परिणति है।

उन्होंने डॉक्टर लाठ के बाल जीवन को रेखांकित करते हुए यह बतलाने का प्रयास किया कि किस प्रकार से एक बालक में भविष्य में कुछ कर गुजरने के स्वप्न का प्रस्फुटनहुआ। फाउंडेशन के जनक व शहर के प्रख्यात चेस्ट फिजिशियन डॉ. एस. के. लाठ ने अपने वक्तव्य में मेधा सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना स्थान प्राप्त कोई अन्य विद्यार्थी। निश्चित ही छात्र जीवन के इस यज्ञ का फल आपको नूतन ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।

प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर अन्नपूर्णा देवी मेमोरियल फाउंडेशन, गोरखपुर द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा – 2025 में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र, निखिल सिंह को स्वर्ण पदक, ₹ एक लाख एक हजार तथा प्रशस्ति – पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त, अभिषेक पाल को रजत पदक, ₹ इक्यावन हजार व प्रशस्ति – पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त, निखिल साहू को कांस्य पदक, ₹ इक्कीस हजार व प्रशस्ति – पत्र प्रदान किया गया।

इसी के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा – 2025 में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र, सौम्य पाण्डेय को स्वर्ण पदक, ₹ इक्यावन हजार तथा प्रशस्ति – पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त, ऋषभ यादव को रजत पदक, ₹ इक्कीस हजार व प्रशस्ति – पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त, शिवम कुमार को कांस्य पदक, ₹ ग्यारह हजार व प्रशस्ति – पत्र प्रदान किया गया।

इस वर्ष संस्थान के कुल डेढ़ सौ वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में डॉ. लाठ द्वारा अन्नपूर्णा देवी मेमोरियल फाउंडेशन, गोरखपुर की ओर से एक नई पहल करते हुए अब कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में विद्यालयी गृह परीक्षा – 2025 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को भी क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक, पुरस्कार धनराशि एवं प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में प्रभु नाथ धर दुबे (पूर्व प्रवक्ता, राजकीय जुबिली इंटरमीडिएट कॉलेज गोरखपुर) श्री जे. एम. राव (वित्त नियंत्रक, गोरखपुर विश्वविद्यालय), श्री राजेश चंद्र गुप्ता विक्रमी (समाज सेवी), श्री आर के जायसवाल (चेयरमैन, जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, गोरखपुर) ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया। विशेष आमंत्रित अतिथि जनपद स्थित अभियान थिएटर ग्रुप के निदेशक, श्रीनारायण पाण्डेय रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्व प्रकाश सिंह द्वारा किया गया।

स्वागत भाषण में उन्होंने अन्नपूर्णा मेमोरियल फाउंडेशन के कार्यों की भूरि- भूरि प्रशंसा की और उन्होंने उपस्थित छात्रों से आवाहन किया कि जब वे भी भविष्य में कुछ बन जाए तो वे भी डॉक्टर लाठ के कार्यों का अनुसरण करें ।इस अवसर पर समाज की अति विशिष्ट जन का भी मार्गदर्शन मिला। प्रमुख रूप से इंजीनियर राकेश पांडे, वागीश श्रीवास्तव, प्रोफेसर कुशलनाथ मिश्रा, प्रेम प्रकाश गुप्त, डॉ० अमित सिंह श्रीनेत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन में प्रेम प्रकाश गिरी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं अन्नपूर्णा मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ संजय कुमार लाट के आभार ज्ञापन के द्वारा हुआ। कार्यक्रम का अभूतपूर्व संचालन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर बी. के. पाण्डेय द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular