झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची की ओर से दसवीं एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर रिजल्ट से संबंधित जानकारी पहले ही साझा की जा चुकी है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही 10th एवं 12th में स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। नतीजे जारी होने के बाद रोल नंबर/रोल कोड दर्ज करके परिणाम चेक कर सकेंगे।
झारखंड बोर्ड से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को नतीजे जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से इसी सप्ताह में Jharkhand Board 10th 12th Result 2025 की घोषणा की जा सकती है।
रिजल्ट जारी होने को लेकर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.jacresults.com पहले ही रिजल्ट जारी होने को लेकर सूचना प्रसारित की जा रही है। स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट अलग-अलग जारी करेगा।
ऑफिशियल डेट कब?
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने को लेकर औपचारिक डेट एवं समय की डिटेल कभी भी साझा की जा सकती है।
कहां-कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट
झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। इसके बाद नतीजों का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक साइट पर एक्टिव कर दिया जायेगा। छात्रों को उस वेबसाइट पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा और उसके बाद रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके परिणाम प्राप्त किया जा सकेगा। रिजल्ट लिंक इन वेबसाइट पर एक्टिवेट होगा-
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
- jharresults.nic.in
पिछले वर्ष ऐसा रहा था रिजल्ट
पिछले वर्ष झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में 90.39 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए थे। इनमें से 54.20 फीसदी स्टूडेंट्स को प्रथम श्रेणी, 40.63 फीसदी को द्वितीय और 5.17 फीसदी को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई थी। 10th में ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 फीसदी अंक पाकर पहला, सना संजोरी ने 98.6 फीसदी अंक पाकर दूसरा और करिश्मा कुमारी एवं सृष्टि सौम्या ने 98.4 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
इसके अलावा 12वीं कक्षा में कला वर्ग में 93.16 फीसदी, कॉमर्स में 90.60 फीसदी और साइंस में 72.7 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हए थे। ओवरऑल रिजल्ट 85.48 फीसदी दर्ज किया गया था। पिछले वर्ष जीनत परवीन 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्टस में, उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की स्नेहा 98.02 प्रतिशत अंक के साथ साइंस में और उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की प्रतिभा साहा को 94.8 प्रतिशत अंक हासिल स्टेट टाॅपर रहीं थीं।
इस बार भी रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट जारी की जाएगी। जो स्टूडेंट्स राज्य में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।