Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeमहर्षि नेशनल ओलंपियाड के राष्ट्रीय स्तर के विजेता रहे महर्षि विद्या मंदिर...

महर्षि नेशनल ओलंपियाड के राष्ट्रीय स्तर के विजेता रहे महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर के छात्र

सुल्तानपुर।महर्षि शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल प्रतिवर्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी के निर्देशन एवं निदेशक वी आर खरे के संयोजन में महर्षि नेशनल ओलंपियाड का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करता है। जिसमें समस्त विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष प्रशस्ति पत्र ,मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ डी एस मिश्रा उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया तथा बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

राष्ट्रीय स्तर पर पूरे भारत के महर्षि विद्या मंदिर के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी योग्यता का शत् प्रतिशत देने का प्रयास किया। जिसमें महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर के कक्षा सात की छात्रा अनुष्का सिंह ने संस्कृत में गोल्ड मेडल व ₹3000 नगद राशि प्राप्त किया वही कक्षा सात की प्रगति पाल ने ब्रांज मेडल व ₹2000 नगद राशि प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया।इसी क्रम में प्रियंका शुक्ला, तान्या सिंह ने सामान्य अध्ययन में ब्रांज मेडल तथा जान्हवी सिंह, तनु पाठक, प्राची प्रजापति ने गोल्ड मेडल तथा गुरु प्रताप यादव और शांभवी पाण्डेय ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा अनुष्का सिंह व प्रगति पाल को प्रशस्ति पत्र ,मेडल व नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। सत्र 2024 – 25 में विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा कर विभिन्न विषयों में अपनी योग्यता का परिचय दिया। जिसमें अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन विषय में रिद्धिमा त्रिपाठी, जान्हवी सिंह , तनू पाठक, हिंदी विषय में अध्ययन चौधरी, अर्पित पाल, गणित विषय में अयांश विक्रम सिंह संस्कृत में अनुष्का सिंह और प्रगति पाल ने प्रतिभा कर गोल्ड मेडल जीता, विज्ञान में अथर्व तिवारी ने सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया।इस अवसर पर आज विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्तर व विद्यालय स्तर पर ब्रांज ,सिल्वर और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य जे एन उपाध्याय ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अन्य छात्र-छात्राओं को ऐसे प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिभाग करने वाला ही विजेता होता है इसलिए हमेशा जब भी अवसर मिले प्रतिभाग करना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular