…. मणिशंकर अय्यर ने अब कहा ‘कातिल’

0
133

अपने बयानों के जरिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

 

मंगलवार को दिल्ली के शाहीन बाग में CAA को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि हम देखेंगे कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या कातिल का। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मैं आपके लिए जो कुछ भी कर सकता हूं उसको करने के लिए तैयार हूं यहमैं आप सबके सामने वादा करता हूं।

शाहीन बाग में पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे लोगों के समर्थन में पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने आंदोलनकारियों से कहा कि ‘जो भी कुर्बानी देनी है उसके लिए मैं भी तैयार हूं अब देखो कि किसका हाथ मजबूत है हमारा या वो कातिल का’। इसके साथ ही मणिशंकर अय्यर ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सबका साथ और सबका विकास के वादे पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने सबका साथ और सबका विनाश किया है। आप लोगों ने ही उनको प्रधानमंत्री बनाया है और आप ही लोग उनको सिंहासन से उतार सकते हैं। मणिशंकर अय्यर ने CAA और NRC का विरोध करते हुए कहा कि मैं हमेशा से प्रदर्शन में शामिल रहा हूं और आगे भी शामिल रहूंगा।

https://twitter.com/Dilsedesh/status/1217153250840870912?s=20

दिल्ली चुनाव के ठीक समय मणिशंकर अय्यर के ‘कातिल’ वाले बयान को लेकर सियासत गर्मा सकती है। अय्यर के बयान के बाद भाजपा सिख दंगों का मामला उठाकर कांग्रेस पर पलटवार करने की तैयारी में है। वहीं भाजपा ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के सामने अपना ब्रह्मास्‍त्र उतार दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच बताया था। जिसे भाजपा ने मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था और चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भी उठाना पड़ा था। वहीं अब ठीक दिल्ली चुनाव के समय अय्यर ने पीएम मोदी को कातिल बताकर एक तरह से फिर सेल्फ गोल कर लिया है और भाजपा इसको चुनावी मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेर सकती है।(webdunia)

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here