इटावा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नई कमेटी के अध्यक्ष डा.डीके दुबे सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष रिजवान अहमद,संघर्ष समिति अध्यक्ष अजय कुमार तथा कर्मचारियों के साथ आईएमए इटावा की नयी कार्यकारिणी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डाक्टर डी के दुबे वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ,कोषाध्यक्ष डाक्टर रमाकांत रावत का फूल मालाओ से लादकर जोशीला स्वागत किया।वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जनहित में परिषद द्वारा लगाये जाने वाले निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में समय तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाये देने का आश्वासन दिया।कार्यकारिणी मंत्री हिमांशु यादव किसी आवश्यक कार्य होने के कारण नहीं आ सके जिनको दूरभाष पर बधाई देकर स्वागत किया गया।इस मौके पर डाकटर डीके दुबे के बेटे डा. अनुराग दुबे अस्थि रोग विशेषज्ञ का पगड़ी पटके और फूल मालाओ के साथ स्वागत किया गया।इस मौके पर सैयद क़मर एजाज़,संजीव कुमार,रविन्द्र, अमिताभ,सरफ़राज़,राजीव,राहुल, राजकुमार,सुशील,अमित,दीपक,अनिल, अमित कुमार,श्रेष्ठ यादव तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थिति रहे।