क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक नगर पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में आठ सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों से सम्बंधित प्रस्ताव लिए गए। लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत के कार्यों से सम्बंधित प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ब्लाक प्रमुख मंजू मौर्य ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना , केन्द्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, निशुल्क बोरिंग और स्वच्छ शौचालय योजना पर चर्चा हुई। खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में नवीन तम गाइड लाइन और बजट आवंटन और प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। ए डी ओ आई एस बी मनीराम सरोज ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की जानकारी दी।
जल जीवन मिशन के प्रतिनिधि बैठक में नहीं थे। बैठक का संचालन अवर अभियंता वी के सिंह ने किया।
पूर्व प्रमुख घनश्याम चौरसिया,लेखाकार अशोक सिंह, वरिष्ठ लिपिक कमलेश कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर नदीम, ए डी ओ पंचायत पवन कुमार यादव,ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव, विपिन कुमार तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, कमलेश कुमारी,लाल बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान राहुल वर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, स्वामी नाथ यादव,, संजय सिंह, महेश गुप्ता, आदित्य सिंह, शशि सिंह,पवन कुमार आदि मौजूद रहे।