Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeअवैध जमीन पर बने मदरसे को प्रशासन ने किया जमींदोज

अवैध जमीन पर बने मदरसे को प्रशासन ने किया जमींदोज

नेपाल से सटे सीमावर्ती गांवों में चल रहे अवैध मदरसों को हटाने की कड़ी में प्रशासन ने ग्राम पंचायत धरैची थाना कोल्हुई के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम सेमरहनी में अवैध जमीन पर बनाए गए सत्तावन साल से चल रहे मदरसा अहले सुन्नत को प्रशासन ने दल बल के साथ पहुंच कर बुलडोजर से ढहा दिया।

ग्राम सेमरहनी के लोगों से बात करने पर पता चला कि यह मदरसा खाद गड्ढे को पाट कर गांव के ही कुछ लोगों ने कमेटी बनाकर चलाना शुरू किया था, पहले यह एक छोटे जगह को कब्जा कर के चलाया जा रहा था लेकिन धीरे-धीरे मदरसा चलाने वाले लोग अपना कब्जा बढ़ाते गये। परंतु इस समय सरकार की मंशानुरूप की कोई भी किसी सरकारी जमीन अथवा दूसरे के जमीन पर कब्जा न कर सके के आधार पर इस मदरसे को ढहा दिया गया।इस जमीन पर सरकार बनाम मदरसा चलाने वाले लोगों के विरुद्ध 2017 से मुकदमा भी चल रहा था जिसमें कब्जा हटाने का आदेश होने के बावजूद कब्जा नहीं हटाया जा रहा था इसलिए एसडीएम फरेंदा मुकेश कुमार सिंह ने राजस्व विभाग,पुलिस व एस एस बी टीम के साथ पहुंच कर बुलडोजर की मदद से मदरसे को ढहा दिया।इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल होने के कारण शांति बनी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular