Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeडी एम ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक...

डी एम ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने जनपद की कार्य योजना के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में 100% कार्य पूर्ण हो गया है उन परियोजनाओं की निर्माण गुणवत्ता को चेक करते हुए परियोजना को जन उपयोगी बनाया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया जाए। और जिलाधिकारी में कहा कि जो भी परियोजनाओं के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है उसका समय रहते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

राजकीय महाविद्यालय चंदौसी के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूर्ण कराया जाए किसी के प्रकार के लापरवाही संज्ञान में ना आए।

राजकीय विद्यालयों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब पाए जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा की कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही संज्ञान में लाई जाए और निर्माण कार्य को समय रहते हुए ठीक कराया जाए।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के विषय में मुख्य विकास अधिकारी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी निर्माणाधीन सब सेंटर के विषय में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजनाओं को समय रहते हुए पूर्ण किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जहां-जहां जल निगम द्वारा ग्राम पंचायत में सड़कें बनाई गई हैं उन सड़कों को ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से चेक कराया जाए।

जल निगम विभाग पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एई एवं जेई का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग के कार्य को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने गहन समीक्षा की और प्रगति कम पाए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की जिसको लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular