कुशीनगर। चौराखास थाना क्षेत्र के शंकर पटखौली गांव के सामने दो बाइकों के आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चौराखास थाना क्षेत्र के तरुवनवा ग्राम पंचायत के टोला अतरौल निवासी प्रदीप यादव पुत्र बुधई यादव उम्र 30 वर्ष बुधवार को किसी काम से बाइक से बघौचघाट गए थे शाम छः बजे वह वहां से वापस अपने घर लौट रहे थे कि फाजिलनगर बघौचघाट मार्ग पर शंकर पटखौली गांव के पस सामने से तेज गति रहे दूसरे बाइक सवार से आमने सामने टक्कर हो गया। इस घटना में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए।
घटना के मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्रदीप को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि दूसरा बाइक सवार रोहित गोंड पुत्र प्रेम उम्र 28 वर्ष को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा थे। उसका एक तीन वर्ष का लड़का है।अस्पताल पहुंची उसकी पत्नी बार बार बेहोश हो जा रही थी वहीं उसके भाईयों का भी रो रोकर बुरा हाल था। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चौराखास विद्याधर कुशवाहा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई किया जायेगा।