Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeSliderIPL 2025: साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे प्लेऑफ! सामने आई...

IPL 2025: साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे प्लेऑफ! सामने आई यह बड़ी वजह

सीएसए के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने कहा कि यह व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं। उन्होंने कहा कि एक बात हमने साफ कर दी है कि हम बीसीसीआई और आईपीएल से बात कर रहे हैं लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए चुने गए साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर आईपीएल प्लेऑफ से बाहर रह सकते हैं, क्योंकि देश के क्रिकेट बोर्ड का स्पष्ट रूख है कि लीग से ऊपर देश के लिए खेलने को रखना होगा। हालांकि, सीएसए ने दोहराया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता है।

सीएसए के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने कहा कि यह व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं। उन्होंने कहा कि एक बात हमने साफ कर दी है कि हम बीसीसीआई और आईपीएल से बात कर रहे हैं, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा। उन्होंने कहा कि टेस्ट खिलाडि़यों के लिए 26 मई की समय सीमा है। हमारी प्राथमिकता डब्ल्यूटीसी फाइनल है जो नहीं बदलेगी।

अलग-अलग टीमों में साउथ अफ्रीका के आठ खिलाड़ी

कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एनगिडी (आरसीबी), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रियान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस), कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), मार्को यानसन (पंजाब किंग्स ) और वियान मूल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में हैं जो 11 जून को लंदन में खेला जाएगा। इस समय गुजरात टाइटंस, आरसीबी, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आइपीएल प्लेऑफ की दौड़ में हैं।

बीसीसीआई ने बदला नियम

बता दें कि आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों के नहीं लौटने की स्थिति में अब सभी फ्रेंचाइजियों को अस्थायी रूप से खिलाड़ियों को जोड़ने की अनुमति मिल गई है। हालांकि, फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को अगले साल के लिए रिटेन नहीं कर पाएंगी।

17 मई से शुरू होगा आईपीएल

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते बीसीसीआई ने पिछले शुक्रवार को आईपीएल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था, जिसके बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी लौट गए थे। अब बोर्ड ने सोमवार को टूर्नामेंट के लिए नई तिथियों की घोषणा की थी और बाकी सत्र 17 मई से आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले से शुरू होगा। फाइनल तीन जून को होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular