कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
अवैध देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद
ललितपुर। एक दशक से अपराध की दुनिया में नाम कमाते हुये पुलिस के इकबाल को लगातार चुनौती दे रहे हार्ड क्रिमिनल अब लोगों का सिरदर्द बनते नजर आ रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को पकड़कर रंगदारी मांगना, न देने पर हथियारों, बेल्टों से बेरहमी से मारपीट करना ऐसे अपराधियों को आम बात हो गयी है। ऐसे अभ्यस्थ अपराधियों पर पुलिस ने अब नजर टेढ़ी कर ली है। हाल ही में दस हजार रुपये की रंगदारी मांगने और युवक के साथ बेल्ट से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया था। प्रकरण में पिट रहे युवक के माता-पिता ने दो लोगों के नामजद एफआईआर दर्ज करायी थी।
इस प्रकरण में एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी व एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व सीओ सिटी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हवाई पट्टी सिवनी गांव के पास झाडिय़ों में से सोमवार की रात करीब 9.15 बजे कसाई मण्डी निवासी मोहसिन कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी व झांसीपुरा निवासी सूरज अहिरवार उर्फ फुल्ला पुत्र देवेन्द्र कुमार को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार मोहसिन कुरैशी के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस एफआईआर में दर्ज 4-5 अज्ञात लोगों की खोजबीन कर रही है, जिससे कहा जा सकता है कि इस मामले में शामिल अन्य लोग भी जल्द ही पुलिस की जद में होंगे। पुलिस के अनुसार मोहसिन कुरैशी के खिलाफ वर्ष 2018 से करीब 11 मामले जो कि संगीन धाराओं में दर्ज हैं, जबकि सूरज उर्फ फुल्ला के खिलाफ भी वर्ष 2015 से करीब पन्द्रह से अधिक मामले संगीन धाराओं में दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान मोहसिन कुरैशी ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का संचालन करता है और गिरोह के लोग मिलकर लोगों से लूट, छिनैती, चोरी के अलावा आमलोगों से गालियां देकर मारपीट करते हुये रुपयों की मांग करते हैं। इसी क्रम में 10 मई को गजराज सिंह के पुत्र सौरभ कुमार के साथ भी 10 हजार रुपये की मांग करते हुये बेल्ट से मारपीट की थी और जबरन गाड़ी में डालकर सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट कर वीडियो बनवाया था और उक्त वीडियो को उसने अपने मोबाइल स्टेटस पर भी डाला था।
इस पुलिस टीम ने पकड़ा बदमाशों को
युवक से दस हजार रुपये मांगते हुये मारपीट करने के मामले में पकड़े गये मोहसिन कुरैशी व सूरज अहिरवार उर्फ फुल्ला को पकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र मिश्रा, उ.नि.संजय कुमार दुबे, उ.नि.छोटेलाल, उ.नि.भूपेन्द्र सिंह, हे.कां.संजीव कुमार, हे.कां.बृजबिहारी, कां.विक्रम सिंह, कां.राहुल सक्सेना, कां.रविकान्त, कां.पवन कुमार, कां.अंकित कुमार आदि शामिल रहे।