Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर ने लखनऊ एनर्जी एक्सपो 2025 में एडवांस्ड सोलर...

ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर ने लखनऊ एनर्जी एक्सपो 2025 में एडवांस्ड सोलर सॉल्यूशंस पेश किए

गोरखपुर: इनोवेटिव पॉवर सॉल्यूशंस प्रदान करने वाले ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर लिमिटेड (ईएपीएल) ने लखनऊ में 8 मई से 10 मई के बीच आयोजित हुई लखनऊ एनर्जी एक्सपो में अपने सोलर सॉल्यूशंस की नई श्रृंखला पेश की, जिसमें ग्रिड-टाई, ऑफ-ग्रिड और हाईब्रिड सहित संपूर्ण सेगमेंट में सोलर एनर्जी सॉल्यूशन शामिल हैं।

अपनी भविष्य की योजना के अंतर्गत ईस्टमैन ने एडवांस्ड सोलर टेक्नोलॉजी पेश की, जो स्मार्ट, भरोसेमंद और सस्टेनेबल ऊर्जा समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अनुकूलित है। ईस्टमैन बूथ में आगंतुकों को विभिन्न एनर्जी प्रोडक्ट्स के बारे में जानने का अवसर मिला, जो पारंपरिक पॉवर सिस्टम के मुकाबले ज्यादा किफायती, हाई-परफॉर्मेंस और पर्यावरण के लिए जिम्मेदार विकल्प प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। ईस्टमैन की यह नई श्रृंखला तीन मुख्य सेगमेंट्स – ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड, और हाईब्रिड सिस्टम्स में एंड-टू-एंड सोलर एनर्जी समाधान प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है।

सोलर पीसीयू + सोलर लीथियम बैटरी कॉम्बो

ईस्टमैन का नया सोलर पीसीयू + सोलर लीथियम बैटरी कॉम्बो ऊर्जा की वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के लिए एक कंपैक्ट, हाई-परफॉर्मेंस सॉल्यूशन है। यह तेज चार्जिंग, ज्यादा बैकअप और लंबी साईकिल लाईफ प्रदान करता है। इसलिए यह आवासीय और वाणिज्यिक उपयोगों के लिए उत्तम है। सोलर लीथियम बैटरी (कॉम्बो का हिस्सा) में इन-बिल्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम है, जो ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। यह मेंटेनेंस-फ्री है, इसलिए इसमें बार-बार पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें से एसिड की भाप नहीं निकलती है। इसलिए यह घर के अंदर उपयोग किए जाने के लिए सुरक्षित है। इसके लाईटवेट और कंपैक्ट डिज़ाईन के कारण इसे इंस्टॉल करना आसान है और यह बहुत कम जगह लेता है।

हाईब्रिड इन्वर्टर (3 किलोवॉट-10 किलोवॉट)

ईस्टमैन ने हाईब्रिड इन्वर्टर की नई शक्तिशाली सीरीज़ पेश की, जो 3 किलोवॉट से 10 किलोवॉट की रेंज में उपलब्ध है। यह उच्च एफिशियंसी और इंटैलिजेंट एनर्जी मैनेजमेंट के लिए बनाई गई है। इन इन्वर्टर में इन्ट्यूटिव एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। ये उच्च पीवी आउटपुट को सपोर्ट करते हैं तथा 97 प्रतिशत से अधिक एफिशियंसी प्रदान करते हैं। मोबाईल ऐप की मदद से स्मार्ट मॉनिटरिंग द्वारा यूज़र्स इनकी परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे ये इन्वर्टर आधुनिक स्मार्ट सोलर इंस्टॉलेशंस के लिए उत्तम हैं।

टॉपकॉन 590वॉट सोलर पैनल

नया लॉन्च किया गया टॉपकॉन 590वॉट सोलर पैनल ज्यादा सोलर एनर्जी उत्पादन के लिए एंटी-रिफ्लेक्टिव (एआर) कोटेड ग्लास से बनाया गया है। इसमें बेहतर मॉड्यूल एफिशियंसी के लिए बाईफेशियल पॉवर गेन तथा कम मिसमैच लॉस के लिए पॉज़िटिव पॉवर टॉलरेंस दिया गया है। लंबे समय तक भरोसेमंद ऑपरेशन प्रदान करने और विभिन्न तरह के मौसम में भी स्थिर एनर्जी आउटपुट के लिए ईस्टमैन ने एक मजबूत मॉड्यूल डिज़ाईन दिया है।

ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री शेखर सिंघल ने कहा, ‘‘ईस्टमैन में हम अत्याधुनिक और एंड-टू-एंड सोलर समाधानों के साथ भारत में ऊर्जा का भविष्य मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लखनऊ एनर्जी एक्सपो में हिस्सा लेकर हमने इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड एवं हाईब्रिड सेगमेंट्स में भरोसेमंद उत्पाद प्रदान करने पर अपना फोकस प्रदर्शित किया है। हाई-एफिशियंसी टॉपकॉन पैनल्स, इंटैलिजेंट हाईब्रिड इन्वर्टर और आधुनिक लीथियम बैटरी समाधानों की हमारी नई श्रृंखला के साथ हमारा उद्देश्य क्लीन एनर्जी की उपलब्धता और एफिशियंसी बढ़ाना है तथा इसे हर भारतीय परिवार एवं व्यवसाय के लिए यूज़र-फ्रेंडली बनाना है।’’

इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित रहते हुए ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर भारत एवं विश्व में स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा के भविष्य की ओर लगातार नेतृत्व कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular