OTT Most Watched Series ओटीटी प्लेटफॉर्म एक से बेहतरीन एक वेब सीरीज और फिल्मों की भरमार देखने को मिलती है। आज हम आपके लिए ऐसी सीरीज की जानकारी लेकर आए हैं जिसे 7 साल पहले ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। इसका एक-एक एपिसोड रोमांच से भरपूर है जो आपका दिल जीत लेगा।
थिएटर्स के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन का आनंद लेने वाले सिनेप्रेमियों की तादाद काफी ज्यादा है। यूं तो ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में मौजूद हैं, जो फैंस की फेवरेट मानी जाती है। लेकिन इनमें से कुछ थ्रिलर ऐसे होते हैं, जो लंबे समय बाद भी मस्ट वॉच बन जाते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको ओटीटी एक ऐसी लोकप्रिय वेब सीरीज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो रिलीज के 7 साल बाद पर हर किसी की फेवरेट बनी हुई है। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी सीरीज की चर्चा हो रही है।
ओटीटी की सबसे बेहतरीन सीरीज
जिस वेब सीरीज के बारे में यहां बात हो रही है, उसके सीजन 1 में कुल 9 एपिसोड को दिखाया गया है। क्राइम थ्रिलर जॉनर वाली ये सीरीज साल 2018 में पहली बार स्ट्रीम की गई थी और इसका भौकाल इतना टाइट निकला की रिलीज के इतने लंबे समय बाद भी आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं। सीरीज का हर एक एपिसोड अपने आप में बेहद खास है।
इसकी कहानी में एक बाहुबली गैंगस्टर और उसके गुर्गों की कहानी को दिखाया गया है, जो बाद में अपने मालिक के खिलाफ चले जाते हैं। इसका मुख्य कारण उस दबंग कट्टे के व्यापारी का सनकी बेटा होता है, जो अपने आगे किसी की भी नहीं सुनता। इस सीरीज में आपको भर-भरकर गालियां और अश्लील सीन्स देखने को मिल जाएंगे।
अब तो आप समझ गए होगे कि यहां मिर्जापुर (Mirzapur) वेब सीरीज की बात हो रही है। पकंज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी और दिव्येंदु शर्मा स्टारर मिर्जापुर ओटीटी पर मस्ट वॉच सीरीज के तौर पर पहचानी जाती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर इसे पहली बार स्ट्रीम किया गया था।
मिर्जापुर 4 का सबको इंतजार
बीते साल मिर्जापुर का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था, जिसका क्लाईमैक्स सस्पेंस में खत्म हुआ था। ऐसे में ये पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में मिर्जापुर 4 (Mirzapur 4) भी दर्शकों को देखने को मिल सकती है। हालांकि, इसके डवलपमेंट पर अभी किसी भी तरह की कोई खबर सामने नहीं आई है।