मशहूर निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड को अलविदा कहने का खुलासा किया है। उन्होंने हिंदी सिनेमा से निराश होकर यह बड़ा फैसला लिया है। यही नहीं विवेक अग्निहोत्री ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
विवेक अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा के उन सितारों में से एक हैं जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। द कश्मीर फाइल्स और द वैक्सीन वार जैसी मूवीज का निर्देशन करने वाले विवेक ने एक हालिया इंटरव्यू में बड़ा बयान दे दिया है जो बॉलीवुड की भी पोल खोलता है।
विवेक अग्निहोत्री ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से परेशान हो गए हैं। यहां निर्माता-निर्देशक जिन सितारों की पीठ पीछे बुराई करते हैं, उन्हीं के साथ काम करते हैं। यही नहीं, विवेक ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का भी जिक्र किया है।
विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड का बताया सच
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने खुलासा किया है कि इंडस्ट्री में किसी के पास भी इतनी हिम्मत नहीं है कि वे रणबीर कपूर की आलोचना कर सकें। इसका मतलब है कि वह बहुत शक्तिशाली हैं। बकौल विवेक, “औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत है करने की, करके दिखाएं। मैं आपको चैलेंज देता हूं कि बॉलीवुड में किसी एक डायरेक्टर या प्रोड्यूसर का नाम लें जो इन सितारो की बुरा भला नहीं करते हैं।”
सितारों की एक्टिंग को बताई सड़ी
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “क्या उनमें पब्लिकली कुछ भी कहने की हिम्मत है? उनमें नहीं है। इसलिए वे भुगतने के लायक हैं। दो फिर 150 करोड़ रुपये घटिया काम के, सड़ी हुई एक्टिंग के। उन्होंने अपनी किस्मत सितारों से जोड़ दी है और यही वजह है कि मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया।” उन्होंने उन सितारों पर भी तंज कसा जिन्होंने कुछ भी हासिल नहीं किया है, फिर भी स्टार की तरह दिखते है।
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में
बात करें रणबीर कपूर के करियर की तो वह इन दिनों नितेश तिवारी की आगामी फिल्म रामायण (Ramayana) की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क में भी दिखाई देंगे। इन दो फिल्मों के साथ ही रणबीर के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर है जिसमें वह आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे।