Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarमेडिकल कालेज मे जल्द शुरू होगा पोस्टमार्टम डीएम ने दिया आधुनिक शवगृह...

मेडिकल कालेज मे जल्द शुरू होगा पोस्टमार्टम डीएम ने दिया आधुनिक शवगृह को क्रियाशील करने के निर्देश

अंबेडकरनगर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर का शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल रोग, महिला रोग, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण केंद्र, ओपीडी सहित विभिन्न विभागों व एकेडमिक ब्लॉक का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि कॉलेज में आधुनिक शवगृह का निर्माण हो चुका है, इसके बावजूद अभी तक पोस्टमार्टम पुराने तहसील परिसर स्थित भवन में किया जा रहा है।

उन्होंने निर्देश दिया कि शीघ्र ही नए शवगृह का संचालन शुरू किया जाए, जिससे चिकित्सकीय सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़े।निरीक्षण के दौरान डीएम ने मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आए मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।अकादमिक ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई और सुविधाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने खेल-कूद को बढ़ावा देने और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी कॉलेज प्रशासन को दिए।निरीक्षण के समय कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आभास कुमार सिंह, उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमेश, मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular