Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeMarquee24 of 932 श्वेता सिंह ने परिवार का नाम किया रोशन

24 of 932 श्वेता सिंह ने परिवार का नाम किया रोशन

गजरौला क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद की राजनीति में अति सम्मानित रहे गजरौला के स्वर्गीय पूर्व चेयरमैन जसराम सिंह की परपोती श्वेता सिंह ने न केवल अपने खानदान का बल्कि एक बार फिर जनपद भर में नाम रोशन कर ये साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है ।

गजरौला के बस्ती निवासी स्वर्गीय जसराम सिंह गजरौला के चेयरमैन रहे। तथा निकाय बनने से पहले गजरौला के प्रधान भी रहे तथा निकाय बनने के बाद गजरौला के चेयरमैन भी रहे । श्वेता सिंह श्रद्धेय जसराम सिंह के भतीजे स्वर्गीय हरपाल सिंह की पोती है हरपाल सिंह पुलिस विभाग में थे जो पुलिस सब इंस्पेक्टर से सेवानिवृत हुए थे। श्वेता सिंह स्वर्गीय हरपाल सिंह के बड़े बेटे धर्मेंद्र सिंह की पुत्री है।

बेटियां चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकती अगर उन्हें मौका दिया जाए यह बात एक बार फिर एक बेटी ने सच करदी है गजरौला की रहने वाली मुरादाबाद मे स्थित आईएफटीएम विश्वविद्यालय की एक छात्रा स्वेता सिंह ने किया सन 2025 में की गई आयोजित आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता गेट 2025 की परीक्षा पास की है। ऐसा कर उन्होंने अपने विश्वविद्यालय, माता पिता तथा अपने संग साथियों का नाम भी रोशन किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular