Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeMarqueeसड़क हादसे में युवक की मौत परिवार में छाया मातम

सड़क हादसे में युवक की मौत परिवार में छाया मातम

बांसी सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के मुडार छिबिया गांव के एक युवक की शनिवार देर रात सिसहनिया गांव के पास मोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई। घर वाले किसी वाहन से दुर्घटना होने की आशंका जाता रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के मुडार छिबिया गांव निवासी कमलेश चौधरी (35) पुत्र राम चन्द्र शनिवार की रात बाइक लेकर अपने घर मुडार छिबिया से खेसरहा थाना क्षेत्र के बसखोरिया गांव अपने ससुराल जा रहे थे।

अभी वह बांसी-धानी मार्ग स्थित सिसहानिया गांव के पास मोड पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक नियंत्रित होकर सड़क के बगल बिजली के पोल से टकरा गई।

इसमें कमलेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रविवार भोर में मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों की नजर सड़क के बगल अचेत अवस्था में पड़ी युवक पर गई। जब लोगों ने करीब से जा कर युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। साथ ही चोट और खून से लतपथ होने की वजह से चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था।

इसकी सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव की पहचान कराने में जुट गई। काफी देर बाद शव की पहचान मुडार छिबिया निवासी कमलेश चौधरी के रूप में हुई। मृतक कमलेश चौधरी अपने पिता राम चन्द्र की तीन संतानों में सबसे बड़ा एवं इकलौता लड़का था। कमलेश की शादी लगभग 6 साल पहले हुई थी। कमलेश अपने पीछे पत्नी अनीता एवं दो बच्चों को छोड़ गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular