मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

0
3

सिसवा नगर के सवया स्थित शिव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एल के जी से इंटर तक के बच्चो को वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें 99 मेधावियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथि जन का मन को मोह लिया उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि जो मेधावी अपने कक्षा में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए है उनका पूरे वर्ष का शिक्षण शुल्क मुक्त रहेगा। इस प्रकार कुल 99 बच्चों का शिक्षण शुल्क मुक्त किया जाएगा विद्यालय के प्रबंधक ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में नवां स्थान प्राप्त करने वाली अमृता ज्योति को मेडल, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।साथ ही साथ कक्षा 6 की आर्शिका प्रथम व अनुष्का द्वितीय स्थान , कक्षा 7की जारा प्रथम व अनामिका द्वितीय स्थान ,कक्षा 8 के अनमोल प्रथम व अंकुर सिंह को द्वितीय स्थान ,कक्षा 9 के। ज्ञान सिंह प्रथम व दिवाकर द्वितीय स्थान ,कक्षा 11 की सोनम प्रथम व पूजा द्वितीय स्थान प्राप्त मेधावियों को मेडल ,शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस।अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध चौधरी ,रामदास राव ,सुरेश गुप्ता ,मुहम्मद वकील ,वीरेंद्रनाथ तिवारी ,रमाशंकर मनोज पटेल, सावित्री सिंह ,रोहित चौधरी अवधेश ,योगेंद्रनाथ शर्मा दशरथ चौधरी ,जनमेजय सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहें ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here