बच्चों ने एक-दूसरे से शैक्षणिक अनुभव साझा किए
इटावा। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में शनिवार को पीएम श्री कॉम्पोजिट विद्यालय कृपालपुर,बसरेहर के 50 छात्र-छात्राओं एवं 9 शिक्षकों ने शैक्षिक भ्रमण किया। विद्यालय आगमन पर सभी छात्रों और शिक्षकों का माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया।भ्रमण के दौरान दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच आपसी संवाद हुआ, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे से शैक्षणिक अनुभव साझा किए।सभी बच्चों ने विद्यालय की आधुनिक सुविधाओं अटल टिंकरिंग लैब,विज्ञान-प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब,पुस्तकालय और खेल विभाग का निरीक्षण एवं अनुभव किया।
छात्रों ने इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से विभिन्न अवधारणाओं को जाना और माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर उन्हें व्यावहारिक रुप से समझने का अवसर प्राप्त किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक दाता राम प्रजापति एवं विजिट प्रभारी अर्चना चौधरी ने इस शैक्षिक भ्रमण के लिए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की यात्राएं विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन और कौशल विकास के लिए लाभकारी होती हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कहा कि ऐसे शैक्षिक आदान-प्रदान छात्रों में नवाचार और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं। विद्यालय सदैव ऐसे अवसरों के लिए तत्पर है।