अंबेडकरनगर जनपद में शुक्रवार रात एक युवक की लाठी और डंडों से पिटाई कर दी गई. इसके बाद उसको सड़क के किनारे फेंक दिया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है. ये पूरा मामला जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर गांव का है. मृतक परिजनों ने गांव के ही एक युवक और उसके अन्य साथियों पर पिटाई का आरोप लगाया है।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. दरअसल, संजय शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने गए था. आरोप है कि वरियावान बाजार के पास से संजय को राज यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर पकड़ लिया. फिर उन लोगों ने रास्ते में संजय यादव को मारपीट कर फेंक दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने संजय यादव को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, पकड़ी भोजपुर के निवासी संजय यादव का गांव के ही रहने वाले राज यादव से हाल ही में विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले गांव में एक शादी थी. इसी शादी समारोह में राज यादव और संजय यादव के बीच विवाद हुआ था।
बदला लेने के लिए की हत्या
संजय यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर राज यादव को मारा पीटा था. इस बात को लेकर राज यादव का परिवार थाने तक भी गया था, लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं की थी. तभी से राज यादव बदला लेने का प्लान बना रहा था और मौका पाकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टांडा कोतवाली प्रभारी ने क्या बताया
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने राज यादव और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी राज यादव के पिता को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. टांडा कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि पकड़ी भोजपुर के निवासी संजय यादव की हत्या हुई है. मृतक और आरोपी दोनों में कुछ रंजिश थी. अभी हाल में विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस को कोई सूचना नहीं थी।
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश के लिए लगाई गई हैं।