Operation Sindoor कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेना को इस ऑपरेशन के लिए बधाई दी। खरगे ने कहा कि हम अपने बहादुर सैनिकों को सलाम करते हैं। सरकार की हर कार्रवाई का कांग्रेस समर्थन करती है। इस ऑपरेशन में हम मोदी सरकार के साथ हैं। खरगे ने आगे कहा कि आतंकी हमले के खिलाफ इंडी गठबंधन की हर पार्टी देश के साथ है।
भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बदला ले लिया। मंगलवार देर रात करीब 25 मिनट तक पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक हुई। भारत सेना से इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
बहादुर सैनिकों को सलाम: खरगे
बुधवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेना को इस ऑपरेशन के लिए बधाई दी। खरगे ने कहा कि हम अपने बहादुर सैनिकों को सलाम करते हैं। सरकार की हर कार्रवाई का कांग्रेस समर्थन करती है। इस ऑपरेशन में हम मोदी सरकार के साथ हैं। खरगे ने आगे कहा कि आतंकी हमले के खिलाफ इंडी गठबंधन की हर पार्टी देश के साथ है।
राहुल गांधी ने कहा कि “हमने कांग्रेस कार्यसमिति में चर्चा की। सेना को हमारा पूरा समर्थन है। उन्हें इस ऑपरेशन के लिए शुभकामनाएं।
जिस तरह 22 अप्रैल को 5 आतंकियों ने देश के 26 लोगों को मौत के घाट उतारा था, उसके बाद देशवासियों के मन में आक्रोश और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही थी।
मोदी सरकार ने सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दी थी। देश के सभी राजनीतिक दलों ने इस हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कहा था कि मोदी सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं।