पेयजल जांच व जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न

0
9

कुरारा हमीरपुर।डामर ग्राम के कम्पोजिट विद्यालय में जलजीवन मिसन के तहत यूनोप्स के द्वारा पानी की जाँच और छात्रों को जल संरक्षण की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम मे सबसे पहले छात्रों को चार्ट, पोस्टर, बैनर के माध्यम से पानी के संरक्षण, सम्वर्धन और रैन वाटर हार्वेस्टिग के बारे मे जागरूक किया गया साथ ही सरकार द्वारा जल जाँच हेतु प्रशिक्षित महिलाओ ने पेयजल की जांच बायोलॉजिकल शीशी व केमिकल्स दोनों माध्यमों से फ़िल्ड टेस्ट किट के द्वारा की और कार्यक्रम मे दूषित जल पीने से होने वाली जल जनित बीमारियों जैसे- टाइफाइड, हैजा, पेचिस, दस्त, पीलिया और कालरा आदि होने के कारण व बचाव पर चर्चा की गई यदि हम शुद्ध और साफ पानी पिए,

गांव के पर्यावरण को स्वच्छ रखें। अपनी आदतों में सकारात्मक बदलाव लाए जो इन बीमारियों से बचाव में सहायक है। इसी क्रम में यूनोप्स के जिला सलाहकार सिद्धगोपाल त्रिवेदी ने जल जनित बीमारियों से बचाव व क्लोरिनेसन की जानकारी दी। कार्यक्रम मे जिले आये सन्तोष कुमार सोसल एक्पर्ट् पीएमसी ने पानी जांच के परिणामो को जेजेएम पोर्ट्ल मे अपलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी मोबाईल के माध्यम से दी। कार्यक्रम मे पुष्पा सिंह, अंजली, आरती, अनीता, सावित्री , स्कूल के अध्यापक, क्षात्र-क्षात्राए तथा पानी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here