बांसी सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को आयशा गर्ल्स कालेज नरकटहा बांसी में अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद का आयोजन कर लोगों को वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के लाभ को बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जय प्रताप सिंह ने कहा कि यह कानून अल्पसंख्यकों, महिलाओं के हित में है। इस कानून के माध्यम से वक्फ बोर्ड में जो खामियां है उसे दूर कर सबके हितकर बनाया गया है। इस नए कानून से गरीब अल्पसंख्यक, महिलाओं सहित सभी का लाभ है। अब इससे होने वाली आय को गरीब अल्पसंख्यकों, महिलाओं के हित में अस्पताल और शिक्षा में खर्च किया जाएगा। साथ ही इस बोर्ड में महिलाओं को भी स्थान दिया जाएगा। जय प्रताप सिंह ने कहा कि यह नया संशोधित कानून पूरी तरह न्यायसंगत है।
इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्ग के साथ साथ अल्पसंख्यकों को दिया जा रहा है। कार्यक्रम को सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो के पी त्रिपाठी, भाजपा नगर अध्यक्ष कुबेर बारी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्थापक अब्दुल मोहिद खान ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौलाना नसीर, मौलाना रशीद, शेर अली, मुस्ताक अहमद खान, मो जुहेर लल्लन, अब्दुर्रहीम, गुड्डू खान, महमूद खान, आसिफ खान, सैयद इम्तियाज अली मीर, अब्दुल कुदूस, राम शरण मौर्या,शम्भु वर्मा, प्रमोद कुमार हिन्दू आदि मौजूद रहे।