कुशीनगर में मॉक ड्रिल अभ्यास कर घायलों की बचाई गई जान

0
20

पडरौना स्थित छावनी डिपो वर्कशॉप के प्रांगण में संपन्न हुआ मॉक ड्रिल

कुशीनगर। पडरौना स्थित छावनी वर्कशॉप के प्रांगण में बुधवार को जिला प्रशासन, नागरिक सुरक्षा विभाग, आपदा पुलिस, चिकित्सा, अग्निशमन विभाग के निर्देशन में मूक अभ्यास के अंतर्गत एक हवाई हमले और आगजनी, मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में घायलों के फंसे होने का सीन दृश्य उत्पन्न किया गया।

मॉक ड्रिल के अंतर्गत दुश्मन देश द्वारा जनपद में हवाई हमला किया गया जिसमें कई लोग घायल हो गए और वहां अग्निकांड की घटना घटित भी हो गई। बिल्डिंग धसने से कई लोग उसमें फंस गए। ऐसी स्थिति में हमले और आगजनी से कई लोग घायल हो गए। मॉक ड्रिल अभ्यास के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा नगर के प्रमुख स्थानों पर मॉक सायरन सिस्टम का सायरन बजाकर नागरिकों को अलर्ट किया गया। जिला मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम में तत्काल वायरलेस रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से घायलों की सूचना चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग एवं अन्य आवश्यक विभागों को त्वरित सहायता हेतु प्रेषित की गई।

कुछ समय पश्चात एम्बुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां आई। उनके द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किया गया है। अग्निशमन के कर्मचारियों ने आकर आगजनी को बुझाया और घायलों को बाहर निकाला तत्पश्चात एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की सहायता से घायलों का समुचित इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर सभी घायलों का प्राचार्य मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की चिकित्सीय टीम द्वारा समुचित उपचार प्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय में एनसीसी के बच्चों ने अपनी सहयोगात्मक भूमिका निभाई, घायलों का उपचार कराने में अपनी सहायक की भूमिका निभाई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए उनके जीवन की रक्षा की गई।

इस प्रकार जिला प्रशासन, नागरिक सुरक्षा विभाग, आपदा, पुलिस, चिकित्सा, अग्निशमन विभाग तथा अन्य विभागों के निर्देशन में मूक अभ्यास के अंतर्गत समस्त अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, सीओ सदर अभिषेक प्रताप, नायब तहसीलदार, आपदा एक्सपर्ट रवि राय एवं अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here