शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखो का माल हुआ राख

0
30

जालौन। शॉर्ट सर्किट से मिठाई व कन्फैशनरी की दुकान में आग लगने से दुकानदार को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वहीं, सूचना मिलने पर एसडीएम व राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया।

बता दे कि नगर के देवनगर चौराहे पर गायर निवासी राजाबाबू की मिठाई व कन्फैक्शनरी की दुकान है। दोपहर लगभग डेढ़ बजे अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी के चलते उनकी दुकान में आग लग गई। टट्टर की दुकान में आग तेजी से फैली और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते में दुकान में लगे टट्टर के साथ ही फ्रीजर, इंवर्टर समेत दुकान में रखा सामान जलने लगा। आग लगने की जानकारी तुरंत दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। दुकान में दो गैस सिलिंडर भी रखे रहे थे। गनीमत रही कि दुकानदार ने सिलिंडरों को बाहर निकाल लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। नगर के मुख्य देवनगर चौराहे पर स्थित दुकान में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here