अजय देवगन की Raid 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले पार्ट की तरह दर्शकों का दिल जीता है। भारत और विदेशी बाजारों में शानदार प्रदर्शन करते हुए रेड 2 ने पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई की। फिल्म सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है। आइए जानें रेड 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन क्या कमाल दिखाया है।
Raid 2 Worldwide Collection Day 5: अजय देवगन ने पर्दे पर जाने कितने ही किरदार निभाए हैं, मगर फैंस ने उन्हें कुछ ही रोल में पसंद किया है जिसमें से एक इनकम टैक्स ऑफिसर का है। साल 2018 में रिलीज हुई रेड को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था। अब जब मूवी का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में पहुंच चुका है तो लोग इसकी कहानी को भी खूब प्यार दे रहे हैं।
इसका सीधा असर आप फिल्म के बिजनेस पर पड़ रहा है। खास बात है ये है कि रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में कई अन्य फिल्में रिलीज हुई थी जिन्हें देखते हुए लग रहा थी कि जल्दी ही मूवी का पत्ता कट हो जाएगा। मगर ऐसा हुआ नहीं और अजय देवगन की फिल्म ने कमाई के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है।
5वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दबदबा
1 मई को नानी की हिट 3 (Hit 3), सूर्या की रेट्रो समेत कई मवूीज को थिएटर्स में उतारा गया था। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी कर रही हैं। मगर इस बार अजय देवगन ने नंबर्स के मामले में हर किसी को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट सैकनिल्क को देखने पर पता चलता है कि मूवी ने 5 दिनों में दुनियाभर से 98.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए इतनी जल्दी 100 करोड़ के करीब पहुंचना बहुत बड़ी बात है। रेड 2 ने नानी की सस्पेंस फिल्म फ्रेंचाइजी हिट को भी बड़े आंकड़ों से पछाड़ दिया है।
भारत में भी जमकर सुर्खियां बटोर रही फिल्म
वहीं भारत की बात करें तो सोमवार को वर्किंग डे में मूवी के बंपर कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 5वें दिन रेड 2 ने करीब 7 करोड़ की कमाई की है। जोकि नॉन हॉलिडे के हिसाब से काफी असरदार आंकड़े आंके जा रहे हैं।
इस आधार पर कहा जाए तो आने वाले दिनों में रेड 2 की कमाई की स्तर और भी बढ़िया तरीके से चलता हुआ नजर आने वाला है। ग्राफ को देखकर ये आसानी से कहा जा सकता है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘रेड 2’ ने कितनी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की है।
रेड 2 मूवी की कहानी
फिल्मी की कहानी की बात करें तो 1989 में शुरू होती है, सात साल बाद की घटनाओं से, जहां अमय पटनायक (अजय देवगन) को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए दिखाया गया है। अब तक 4200 करोड़ रुपये की काली कमाई जब्त कर चुके अमय का 74वां ट्रांसफर भोपाल में हुआ है। अजय देवगन की दमदार एक्टिंग और रितेश देशमुख के विलेन रोल ने फिल्म को रोचक बनाया है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।