NEET-UG Exam: नीट-यूजी आज, 23 लाख छात्रों के साथ NTA की भी परीक्षा

0
16

मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। यह परीक्षा अब रविवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक देश के साढ़े पांच सौ शहरों के साढ़े पांच हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित होगी। इनमें विदेश के भी 14 परीक्षा केंद्र शामिल है। शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर त्रिस्तरीय निगरानी रखी जाएगी।

मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। यह परीक्षा अब रविवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक देश के साढ़े पांच सौ शहरों के साढ़े पांच हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित होगी। इनमें विदेश के भी 14 परीक्षा केंद्र शामिल है।

छात्रों के साथ एनटीए के इंतजामों की भी परीक्षा

यह बात अलग है कि पिछले साल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी है, लेकिन जिस तरह से परीक्षा से पहले ही नकल माफिया की ओर से पेपर लीक की अफवाहें फैलायी जा रही है, उसमें छात्रों के साथ एनटीए के इंतजामों की भी परीक्षा है।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर त्रिस्तरीय निगरानी रखी जाएगी

परीक्षा को किसी भी तरह की गड़बड़ी से मुक्त रखने के लिए एनटीए के साथ ही शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय भी पूरी तरह से सतर्क है। शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर त्रिस्तरीय निगरानी रखी जाएगी। इनमें परीक्षा की जिला, राज्य और केंद्र स्तर से निगरानी होगी।

इसके लिए कंट्रोल रूम बनाए गए है। वहीं किसी भी तरह की अफवाहों पर नजर रखने के लिए गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी आई4सी को शनिवार से ही सक्रिय कर दिया गया है।

जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए

इस बीच एनटीए ने सभी जिलों के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए है, कि वह अपने क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केंद्रों का व्यक्तिगत दौरा करें। पिछली बार की गड़बड़ी को देखते हुए इस बार सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, कालेजों और विश्वविद्यालयों में अधिकांश परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

परीक्षा से पहले सभी केंद्रों पर हुई मॉक ड्रिल, परखी गई तैयारी

मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक परीक्षा में किसी तरह के अनुचित साधनों यानी नकल आदि का इस्तेमाल न हो इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को तीन बजे से मॉक ड्रिल भी कराई गई। जिसमें मोबाइल जैमर का कार्यक्षमता, तलाशी के लिए पर्याप्त मैनपावर व बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया जैसी व्यवस्थाओं को परखा गया है।

पीने के पानी का इंतजाम करने के भी निर्देश

साथ ही गर्मी को देखते हुए पीने के पानी का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए है। नीट-यूजी परीक्षा के लिए इस बार करीब 23 लाख छात्रों ने पंजीयन कराए है। पिछले साल इस परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराए थे।

…परीक्षा में गड़बड़ी की तो लगेगा तीन साल तक का प्रतिबंध

परीक्षाओं में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने और नकल माफिया को अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से लाए गए नए कानून का भी असर इस बार दिखेगा।

इसमें परीक्षा के पहले, परीक्षा के दौरान या बाद में भी अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर अनुचित साधनों के इस्तेमाल का मामला दर्ज होगा। साथ ही उसके तहत एनटीए से जुड़ी किसी भी परीक्षा में तीन साल तक बैठने से प्रतिबंधित भी कर दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here