तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मासूम घायल, उरई रेफर

0
22

पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

हमीरपुर (राठ)। कस्बा राठ में तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाई जा रही मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी राठ में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उरई रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला जुगियाना औडेरा रोड निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे उनका पांच वर्षीय पुत्र बैभव अपनी मां के साथ मकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी भगत सिंह पुत्र पन्ना लाल अनुरागी ने तेज व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

थाना राठ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बाइक सवार भगत सिंह के खिलाफ मु0अ0सं0 204/2025, धारा 281/2025 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here