लखनऊ।समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश पाल यादव की चौथी पुण्यतिथि पर फ्री मेडिकल कैम्प व भंडारे का उनकी पत्नी अनीता यादव,पुत्र उदित यादव, प्रिंस यादव,पुत्री आयुषी यादव,भाभी पुष्पा यादव, भतीजे अमरेंद्र सिंह के द्वारा ग्राम अमानीगंज मलिहाबाद स्थित शरद वाटिका में आयोजन करते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित कर भवभीनी श्रद्धांजलि दी।श्रृद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत,प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा,जिला निर्वाचन प्रभारी टीबी सिंह,प्रदेश सचिव वसी अहमद,अभय मुलायम सिंह यादव,उपाध्यक्ष विजयश्री गौतम,पूर्व पार्षद मोनू कनौजिया,डिप्टी एसपी एसके यादव, ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव,जिला पंचायत सदस्य निहाल अहमद सिद्दीकी,पूर्व विधायक प्रत्याशी राजबाला रावत,राहुल सिंह यादव,बेचेलाल यादव,अशोक यादव,शिवम गोलू,उदय शंकर,डॉ माधवेंद्र प्रताप सिंह यादव,चौधरी मुल्तान सिंह यादव सहित अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।करीब 250 लोगों ने अपना मेडिकल चैकप कराकर दवाइयां ली और भंडारे में प्रसाद चखा।
डीपी यादव की चौथी पुण्यतिथि पर मेडिकल कैम्प और भण्डारे का आयोजन
Also read