अंतर्राष्ट्रीय धर्माचार्य देव मुरारी बापू का आरोप चुनावी लाभ के लिए पुलवामा की तरह इस घटना मे लग रही सरकार की साजिश।
सुलतानपुर। पहलगाम मे हुई घटना के बाद सरकार के ढुलमुल रवैया से संत समाज आक्रोषित है आतंकियों व उनके हितैषियों पर जल्द कार्यवाई न हुई तो संत समाज पीएम को चूड़ियाँ भेजेगा। उन्होने ने आरोप लगाया है कि ऐसा लगता है कि चुनावी लाभ के लिए सरकार ने ही पुलवामा की तरह पहलगाम की घटना करवाई है।श्री कृष्णभूमि निर्माण न्यास सहित देश की कई धार्मिक संस्थाओं के संरक्षक देव मुरारी बापू को महाकुम्भ मे सात फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय धर्माचार्य की उपाधि संतों ने दी है।
वे पहलगाम मे 28 लोगों के शहीद होने के बाद गृह मंत्री के रेड कॉरपेट स्वागत पर भी नराजगी व्यक्त की कहा कि ये मृत आत्माओं का सरकार पोषित अपमान है। उन्होने कहा कि जिस तरह कश्मीर के पीड़ितों के बीच न जाकर प्रधानमंत्री बिहार मे चुनावी सभा करने चलें गए उसी से लगता है कि सरकार इस घटना का चुनावी लाभ लेना चाहती है। पुलवामा घटना मे प्रयुक्त आरडी एक्स का आजतक पता न लगाने वाली सरकार पहले दिन से ही पहलगाम घटना पर भी देश के नागरिकों को बरगला रहीं है. वे यहीं नहीं रुके कहा कि सरकार को अहंकार हो गया है तभी तो ये करोड़ो अरबो जनता का खर्च कर महाकुम्भ के आयोजन का श्रेय लेना चाहती है इतना ही दम्भ है तो प्रयागराज के स्थान पर कही और महाकुम्भ आयोजित कर दिखाए। आनंद वाटिका वृन्दावन मथुरा से अयोध्या आए संत देव मुरारी वापसी मे सुलतानपुर आए तो दीवानी मे कई अधिवक्ताओं ने स्वागत किया वही पर उन्होने ने अपने उदगार व्यक्त किये।
कुशभवनपुर हो जिले का नाम–
अंतराष्ट्रीय धर्माचार्य देव मुरारी बापू ने कहा कि भगवान राम के ज्येष्ठ पुत्र के राज्य को सुलतानपुर कहना अच्छा नहीं लगा. सरकार ने प्रदेश के कई जिले का नाम बदला है तो वे मांग करते है कि इसे भी कुशभवनपुर करें।