सिद्धार्थनगर। पुरानी नौगढ़ स्थित वृद्धाश्रम में रविवार को महाकवि सूरदास जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके व्यक्तित्व तथा उनकी रचनाओं पर प्रकाश डाला गया।
सक्षम के जिला संयोजक सुजीत जायसवाल की अध्यक्षता एवं जिला सचिव सिद्धार्थ गौतम के संचालन में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व निरीक्षक राम करन गुप्ता ने सूरदास जी की कालजयी रचनाएं पढ़कर सुनाईं एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सनातन संस्कृति परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित कैलाश मणि त्रिपाठी ने महाकवि सूरदास जी के जीवन तथा उनके भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेम तथा कृष्ण भक्ति पर लिखी गई रचनाओं पर चर्चा की। जनपद के युवा व्यवसायी होटल शुभम पैराडाइज के निदेशक शुभम श्रीवास्तव, सिद्धार्थ गौतम, आशीष सिंह सोनू सहित उपस्थित सभी ने महाकवि सूरदास जी की जयंती पर अपने विचार रखते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के अंत में वृद्धाश्रम में उपस्थित दिव्यांगजन को पटका पहना कर सम्मान भी किया गया तथा महाकवि सूरदास जी की जयंती पर सभी को मिष्ठान कराकर धूमधाम से जयंती मनाई गई।