शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर मानदेय बृद्धि पर किया खुशी का इज़हार

0
18

बांसी सिद्धार्थनगर। शनिवार को देर शाम अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मानदेय शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह से एक औपचारिक मुलाकात करते हुए शासन द्वारा उनके मानदेय बृद्धि होने की खुशी में मिठाई खिलाकर जनपद में उनका स्वागत किया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने न सिर्फ इन मानदेय शिक्षकों के कार्यालय को बढाने की संस्तुति की है बल्कि उनके मानदेय मे भी बृद्धि करते हुए उन्हें एक संबल प्रदान किया है।ऐसे में इन सभी मानदेय शिक्षकों के हौंसले बुलंद हैं और इसी क्रम में उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया ।

अपने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह को अपनी तथा अपने विद्यालय की कुछ समस्याओं पर भी मानदेय शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया जिसपर उन्होंने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि वे जल्द ही अपने स्तर से इन सभी समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे ।मानदेय शिक्षकों ने उनके मृदु स्वभाव की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि आशा है कि हमारी मुलाकात जिस तरह से हुई और जिस प्रकार से आश्वासन मिला है उससे उम्मीद है कि संस्कृत भाषा/संस्कृत शिक्षा को और बल मिलेगा तथा जनपद शीर्ष के संस्कृत शिक्षा मे अग्रणी भूमिका निभायेगा।जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात के क्रम में पंकजेश्वर मणि त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, बृजेश शुक्ला, अनुराधा दूबे, सत्येंद्र मणि, शिव कुमार त्रिपाठी, मनीषा दूबे, दीपांशु, सूरज पान्डेय, रेखा, विनय कुमार, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here