किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

0
19

सहारनपुर। जिला ओलम्पिक एसोसिएशन व किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।

डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के चेयरमैन भारत कर्णवाल, सहारनपुर मंडल ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डॉ.अशोक कुमार गुप्ता, किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविन्द शेरवालिया, अशोक सक्सेना ने खिलाड़ियों की फाइट कराकर किया। मुख्य अतिथि भारत कर्णवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ता है। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविन्द शेरवालिया ने कहा कि आज अन्तरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे देश के खिलाड़ी पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे है। प्रतियोगिता मे सहारनपुर वेट लिफिटिंग संघ के सचिव अशोक सक्सेना, नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौधरी, योगेश दहिया, अतुल गुप्ता ने प्रतियोगिता का आयोजन करने पर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के प्रयासों की प्रशंसा की।

किक बॉक्सिंग एसोसिएशन आफ सहारनपुर के अध्यक्ष अजय कुमार व सचिव मनोज प्रजापति ने बताया कि प्रतियोगिता सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर वर्गाे में आयोजित की गई, जिसमें प्रतियोगिता के 13 से 15 आयु गर्ल्स वर्ग के 32 किलोग्राम भार में काजल ने गोल्ड, राधिका ने सिल्वर, 37 किलोग्राम में करुणा ने गोल्ड, मुस्कान ने सिल्वर, लीना ने ब्रॉन्ज मेडल, 42 किलोग्राम में सानिया ने गोल्ड, देविका सैनी ने सिल्वर, 46 किलोग्राम मे वंशिका ने गोल्ड, डोली तोमर ने सिल्वर, 60 किलोग्राम मे अंशिका यादव ने गोल्ड मैडल जीता

इसके अलावा 13 से 15 आयु ब्वायज वर्ग के 32 किलोग्राम भार वर्ग मंे लक्की ने गोल्ड, सावन ने सिल्वर, सजल और अभय ने ब्रॉन्ज मेडल, 37 किग्रा मे अंशुल ने गोल्ड, गगन ने सिल्वर, अल्तनश और अब्दुल ने ब्रॉन्ज मैडल, 42 किलोग्राम मे आदर्श ने गोल्ड, यश ने सिल्वर, राघव ने ब्रॉन्ज मेडल, 47 किलोग्राम में उमेश ने गोल्ड, आलोक ने सिल्वर, अभ्यार्थ और कार्तिक ने ब्रॉन्ज मैडल, 52 किलोग्राम में अदीब ने गोल्ड, अविरल ने सिल्वर, सादिक और धु्रव ने ब्रॉन्ज मैडल, 63 किलोग्राम में वाशु सैनी ने गोल्ड मैडल जीतकर अपना दबदबा कायम किया। देर शाम तक अन्य भार वर्ग में खिलाड़ियों की फाइट जारी रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में तकनीकी निर्देशक अन्तरराष्ट्रीय रेफरी सोनू सैनी, अनुराग सैनी, आदित्य भाल, शुभम निरवाल, निखिल कुमार शामिल रहे। इस दौरान लाल धर्मेन्द्र प्रताप, रमा आर्य, लखन कुमार, अतुल गुप्ता, राजेंद्र कुमार, मुस्तकीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here