दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से हुआ रफुचक्कर
महोबा । चरखारी राठ मार्ग पर ग्राम गौरहरी की गौशाला के पास रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलोें को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र चरखारी ले जाया गया, जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।
जनपद झांसी के खरबज गांव निवासी चंद्र शेखर पुत्र छविलाल व अनिल पुत्र मनिराम बाइक से गौरहरी की तरफ जा रहे थे, उसी समय आनंद पुत्र तुलाराम व रामेश्वर पुत्र राजधर अपनी बाइक से अपने घर जा रहे थे, उसी समय चंद्रशेखर ने पीछे से आनंद की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे आनंद और उसके साथ पीछे बैठे अनिल कुमार घायल हो गए। दुर्घटना में आनंद के पैर में फै्रक्चर हो जाने पर उसे गंभीर हालत में डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया जबकि अनिल को मामूली चोंटे आने पर उसका सीएचसी चरखारी में उपचार चल रहा है।
दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनंद का पैर टूट जाने से उसे झांसी भेज दिया गया। दुर्घटना के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने मंे जुट गई है। लेकिन बाइक चालक का कोई सुराग नही लग सका है।