Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeItawaकाज़ी पेट्रोल पम्प पर साजिद हुसैन ने CNG टोरेंट गैस का किया...

काज़ी पेट्रोल पम्प पर साजिद हुसैन ने CNG टोरेंट गैस का किया उद्घाटन

एल पी जी को सी एन जी में कन्वर्ट करने पर कंपनी दस हजार रुपये का सी एन जी टोरेंट गैस बिलकुल मुफ्त देगी- राहुल

इटावा। शहर के काज़ी पेट्रोल पंप,माल गोदाम रोड पर गुरुवार को पेट्रोल पंप के संचालक हाजी साजिद हुसैन वारसी ने CNG टोरेंट गैस का उद्घाटन फीता काटकर किया।उद्घाटन अवसर पर कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर राहुल धारीवाल ने कहा कि इटावा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से शहर में काज़ी पेट्रोल पंप पर सी एन जी पम्प खोला गया है।उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन एल पी जी को सी एन जी में कन्वर्ट करता है तो कंपनी उसे दस हजार रुपये का सी एन जी गैस बिलकुल मुफ्त देगी।इस मौके पर काज़ी पेट्रोल पम्प के संचालक साजिद हुसैन वारसी ने कहा कि काज़ी पेट्रोल पम्प 70 वर्षों से जनपद इटावा की सेवा में 24 घंटें तत्पर रहा है और अब डीज़ल/पेट्रोल के साथ सी एन जी भी 24 घंटें उपलब्ध रहेगी।उद्घाटन अवसर पर पेट्रोल पंप के संचालक साजिद हुसैन ने कंपनी के अधिकारियों को बुके देकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर CNG टोरेंट गैस कंपनी के राहुल धारीवाल,नीतू भट्ट,सोमन पटेल,शुभेंदु दीप,अतुल,ऋषभ,राकेश के अलावा इन्तजा़रूल हसन,अरशद हुसैन वारसी,मोहम्मद अल्ताफ एडवोकेट,अफ़ज़ल वारसी,माजिद हुसैन वारसी,मशहूद हुसैन,सादिक हुसैन,हैदर हुसैन,सरवर हुसैन,अरहम हुसैन व सबदर हुसैन एडवोकेट,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित,हाजी मुईनुद्दीन गुड्डू मंसूरी,शेख आफताब,रियाज़ अहमद,कामिल कुरैशी व पेट्रोल पंप का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

फोटो कैप्शन- इटावा। काज़ी पेट्रोल पंप पर सी एन जी टोरेंट गैस का फीता काटकर उद्घाटन करते पेट्रोल पंप के संचालक हाजी साजिद हुसैन मौजूद कंपनी के लोग आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular