जाति जनगणना: यह कांग्रेस की जीत है, विरेन्द्र चौधरी

0
20

महराजगंज। भाजपा सरकार ने जाति जनगणना की हामी भर ली है। जाहिर है राजनीतिक दलों में अब इसके नफा नुकसान पर चर्चा शुरू होगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जाति जनगणना पर खासा जोर था। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि वे इसी सरकार को जाति जनगणना के लिए मजबूर करेंगे। बुधवार को केंद्र सरकार के जाति जनगणना की हामी भरते ही कांग्रेस इसे अपनी जीत मान रही है।

कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भाजपा के उन नेताओं को जवाब है जो कहते थे कि जिनकी जाति का पता नहीं वे जनगणना की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जाति जनगणना का उपहास उड़ाते थे। अब उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है। वे कहते हैं कि कांग्रेस के इस मास्टर स्ट्रोक को भाजपा अपना कह कर बल्लियों उछलेगी लेकिन जनता जान रही है कि यह किसका मास्टर स्ट्रोक है।

कांग्रेस विधायक विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा जनता में यह भ्रम फैलाने में नाकाम रही कि कांग्रेस की यह मांग जातियों को बांटने के लिए है। दरअसल कांग्रेस चाहती कि केंद्र अथवा प्रदेश की योजनाएं बराबर-बराबर सबको हासिल हो। जाति जनगणना से यह साफ होगा कि किस जाति की कितनी संख्या है ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ बराबर मात्रा में मिल सके। अभी जो जितना झपट ले उस हिसाब से योजनाएं बन रही है। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से बाबा साहेब डाक्टर अंबेडकर के समाज में बराबरी का सपना साकार होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here