आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा विभागों के संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक, आईजीआरएस तथा हैल्प लाइन में संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक के विषय में अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जो आख्या पोर्टल पर अपलोड की जाती है उसको प्राथमिकता के आधार पर गहनता से अवलोकित करें उसके उपरांत ही पोर्टल पर अपलोड करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों की शिकायतों को गहनता से देखा और उन्होंने कहा कि जो शिकायत अभी तक निस्तारण नहीं की गई है उनका स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करें जिससे शिकायत असंतोष जनक श्रेणी में न जाए।
इस अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारी एवं समस्त आइजीआरएस पटल सहायक , कर्मचारी उपस्थित रहे।