Rohit Sharma Birthday: वाइफ रितिका संग रोहित ने काटा केक, ‘हिटमैन’ के बर्थडे पर सोशल मीडिया बधाइयों से जगमगाया

0
15

Rohit Sharma Celebrates Birthday भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा आज 38 साल के हो गए हैं। दुनियाभर से उनके लिए शुभकामनाएं संदेश आ रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय टीम के क्रिकेटर्स ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया हैं। उन्होंने हिटमैन को जन्मदिन की बधाई दी है जिसमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

Rohit Sharma Celebrates Birthday: भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा आज 38 साल के हो गए हैं। दुनियाभर से उनके लिए शुभकामनाएं संदेश आ रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय टीम के क्रिकेटर्स ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया हैं। उन्होंने हिटमैन को जन्मदिन की बधाई दी है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

Yuvraj Singh का Rohit के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को उन्होंने लगाया। वीडियो में रोहित के खास पलों को युवी ने दिखाया है, जिसमें टी20 विश्व कप 2024 के खिताब जीतने के बाद रोहित का रिएक्शन भी शामिल हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने लेट्स नाचो गाना लगाया है।

युवी ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ रिकॉर्ड बनाते हैं, कुछ विरासत बनाते हैं- आपने दोनों काम किए हैं भाई! आशा है आपका आने वाला साल अद्भत रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो, हमेशा ढेर सारा प्यार।

आकाश मधवाल ने यूं दी बधाई

रोहित शर्मा के लिए राजस्थान रॉयल्स के युवा आकाश मधवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर हिटमैन संग अपनी तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे भैया।

Ritika Sajdeh ने आधी रात मनाया रोहित का बर्थडे

“रोहित शर्मा की वाइफ रितिका का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया हो रहा है, जिसमें वह हिटमैन के साथ जयपुर के होटल में उनका बर्थडे मनाती हुए नजर आ रही हैं। ये वीडियो रोहन नाम के यूजर ने अपने एक्स पर शेयर किया हैं। बता दें कि रोहित और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को एक-दूसरे से शादी रचाई।

“दोनों लंबे समय से रिलेशन में थे और उनकी पहली मुलाकात 2008 में हुई थी। 2018 में रितिका ने प्यारी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम समायरा है। फिर 15 नवंबर 2014 को रोहित दूसरी बार पिता बने और उनके घर बेटे ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने अहान रखा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here