मौदहा के छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में दिखाया सेवा भाव, लगाया जलपान शिविर मौदहा,

0
23

हमीरपुर, 28 अप्रैल 2025: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में रविवार को आयोजित 11वीं, स्नातक और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर से आए हजारों छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए मौदहा के छात्रों ने अनूठी मिसाल पेश की। मौदहा के अलीगढ़ में पढ़ाई कर रहे दर्जनों छात्रों ने सहायता शिविर लगाकर जलपान की व्यवस्था की, जिसकी क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।परीक्षा के दिन, मौदहा के छात्रों ने न केवल जलपान की व्यवस्था की, बल्कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में अभ्यर्थियों की सहायता की और उनका हौसला भी बढ़ाया। इस नेक कार्य ने पूरे क्षेत्र में चर्चा बटोरी और लोगों ने छात्रों की इस पहल की जमकर तारीफ की।

अलीगढ़ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हुसैनगंज निवासी चौधरी एहसान जमीर ने बताया, “हर साल की तरह इस बार भी मौदहा के सभी छोटे-बड़े अलीग भाइयों ने मिलकर सहायता शिविर का आयोजन किया। हमने जलपान की व्यवस्था की और भविष्य में भी ऐसे कार्य जारी रखेंगे।”इस दौरान मौदहा निवासी हारून बाबू, जो अपने पुत्र की परीक्षा के लिए अलीगढ़ गए थे, ने इस पहल की प्रशंसा की और मौदहा की टीम को नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।शिविर में मोहसिन, आफताब, हम्माद, ओवैस, रोहन वर्मा, फैजान, फरहान, इरसान, मुद्दसिर सहित दर्जनों छात्र शामिल रहे। इस आयोजन ने सामाजिक एकजुटता और सेवा भाव की भावना को मजबूत करने का काम किया।यह प्रयास न केवल मौदहा के छात्रों की उदारता को दर्शाता है, बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here