जल जीवन मिशन पर उठे सवाल
ललितपुर। जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के बाद तालाबपुरा स्थित विदुआ कॉलोनी की सड़कों की मरम्मत अब तक नहीं की गई है। इससे कॉलोनी के निवासी खासे परेशान हैं। सड़कें जगह-जगह से खुदी पड़ी हैं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों पर समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। कॉलोनी की रहने वाली अंकेश साहू ने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि कॉलोनी की महिलाएं ठीक से मंदिर तक भी नहीं जा पातीं। बारिश में तो रास्ता बिल्कुल दलदल में बदल जाता है। क्या हमारे धार्मिक अधिकारों और दैनिक जीवन की सुविधाओं का कोई मूल्य नहीं है? राजीव मोदी नाराजगी जताते हुए कहा कि मुहल्ले के बूढ़े लोग किसी तरह चल-फिर पाते हैं, पर इन टूटी-फूटी सड़कों ने तो जीना दूभर कर दिया है।
गिरने का डर बना रहता है। जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने सड़क खोद तो दी, पर उसे सुधारने का कोई प्रबंध नहीं किया। कॉलोनी के निवासी अधिवक्ता रविन्द्र घोष बताते हैं कि सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने की योजना तो चलाई, पर बुनियादी ढांचा दुरुस्त करना भी उनकी जिम्मेदारी है। बिना सड़क मरम्मत के यह योजना आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। हम जल्द ही इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से शिकायत करने वाले हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क मरम्मत न होना उनके जीने के अधिकार का सीधा उल्लंघन है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की है, ताकि उनका सामान्य जीवन पटरी पर लौट सके।