30 अप्रेल को अक्षय तृतीया पर होगा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
संभलः अवधनामा भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने की मुहिम मे धर्मगुरूओं ने भी आगे आकर अपना मे सहयोग प्रदान करते हुए लोगों से बाल विवाह रोकने की अपील की है। इस क्रम मे मदरसे मे प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन करते हुए जागरूक किया गया।
जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रेन, प्रयत्न संस्थान के अर्न्तगत बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के अभियान के क्रम मे धर्म गुरूओं संग प्रेस वार्ता का आयोजन नगर के मरकज़ी मदरसा अजमल उलूम मौहल्ला ठेर पर किया गया। जिसमे इलैक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बन्धुओं को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के अभियान को लेकर जानकारी देते हुए धर्मगुरूओं ने बताया कि हमे भारतीय संविधान यानी कानून का पालन करना चाहिए और जिस प्रकार बाल विवाह के खिलाफ अभियान चल रहा है तो उसमे हर एक को अपना सहयोग प्रदान करते हुए गैर कानूनी बाल विवाह को रोकना चाहिए। 30 अप्रेल को इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाकर हम सबको जागरूक रहना होगा और बाल विवाह को हर हालत मे रोकना होगा। बाल विवाह करने वाले माता और पिता को इस अपराध से बचने की ज़रूरत है। इसमे शामिल होने वाले व्यक्तियों को भी चाहिए की वह इस तरह के बाल विवाह कार्यक्रम जो गैर कानूनी है इससे बचें। इस अवसर पर मदरसे के प्रबंधक कारी मौलाना तंज़ीम अशरफ, मुफ्ती-ए-आज़म सिरसी मौलाना आलम रज़ा खां नूरी, प्रयत्न संस्था के फिल्ड कोआर्डिनेटर फरज़न्द अली वारसी, शिराज अहमद चिश्ती आदि मुख्य रूप से उपास्थित रहे।