प्रधान पर करोड़ों रुपए गबन का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंप कार्रवाई की मांग किए
कुशीनगर। खड्डा ब्लाक के भैसहां गांव में प्रधान द्वारा विकास कार्यों में करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
धनेश्वर यादव के अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे गांव के दिलीप तिवारी, पवन मिश्रा, संतोष गुप्ता, चंदन कुशवाहा, झाझु यादव, लक्ष्मण निषाद, राम ध्यान धोबी, रामध्यान यादव, अक्षय के आलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद भारती, सफिक आदि लोग जिलाधिकारी कार्यालय एकत्रित हुए। इसके बाद ग्राम प्रधान पर विकास कार्य में शासन की तरफ से आए पैसे को डकारने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद गांव के लोगों ने अपने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को सौप। ग्राम प्रधान से उक्त पैसे के रिकवरी करते हुए गांव में विकास किए जाने की मांग की। आरोप है कि गांव में सड़कों का निर्माण के नाम पर धन अवमुक्त करने के बाद भी ग्राम प्रधान मोहन भारती ने कोई काम नहीं कराया है, जबकि सड़क नाली और स्ट्रीट लाइट जैसे सुविधा से भी अभी यह गांव वंचित है। इतना ही नहीं लोगों ने गांव के ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर ग्राम प्रधान मोहन भारती की ओर से कराए गए विकास कार्यों में घटिया क्वालिटी के तहत शौचालय निर्माण कराया गया है जो अब धराशाई के कगार पर पहुंच चुकी है। जबकि सड़क और नाली का पैसा शासन से अवमुक्त होने के बाद भी किसी भी मध्य में कोई विकास कार्य योजना में शामिल नहीं है, और सरकारी धन का फर्जी तरीके से भुगतान कर लिया गया है। इसके अलावा गांव में सरकारी हैंड पंप को भी लगवाने और रिपेयरिंग कराने का नाम पर हीलाहवाली का आरोप लगाकर करवाई मांग किया है।
Also read